📍 पता: सनातन रक्षा संघ, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), भारत

☎️ हेल्पलाइन: +91-99354 82748

Call Us

+91-99354 82748

Our Location

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),

सनातन रक्षा संघ के प्रमुख प्रोजेक्ट्स

"संस्कार, सुरक्षा और सहायता – यही हैं हमारे कार्य के तीन स्तंभ"

सनातनी आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना

हमारी बेटियाँ शक्ति का स्वरूप हैं। इस योजना में हम उन्हें कलरीपट्टू, मलयुद्ध व मार्शल आर्ट्स जैसी प्राचीन युद्ध कलाओं का प्रशिक्षण देते हैं, ताकि वे आत्मरक्षा के साथ आत्मनिर्भर भी बनें।

आजीविका एवं कौशल विकास अभियान

हर योग्य सनातनी युवक-युवती को ट्रेनिंग, रोजगार या स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य है। इस योजना में हम उनकी शिक्षा और क्षमता के अनुसार अवसर प्रदान करते हैं।

भोजन एवं जीवन सहायता योजना

यदि कोई सनातनी परिवार भोजन, वस्त्र या दवा जैसी बुनियादी जरूरतों से जूझ रहा है, तो हम समय पर सहयोग पहुंचाते हैं। यह योजना जीवन रक्षा और सेवा धर्म का वास्तविक उदाहरण है।

महिला प्रकोष्ठ – धर्म संवाद अभियान

हर जिले की महिला टीम घर-घर जाकर परिवार की धार्मिक, सामाजिक स्थिति समझती है। ज़रूरत पड़ने पर धार्मिक मार्गदर्शन व सहयोग देकर उन्हें सही राह दिखाने का प्रयास करती है।

कन्या विवाह सहायतार्थ योजना

इस योजना के अंतर्गत हम ज़रूरतमंद सनातनी परिवारों की कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग, सामग्री व आयोजन में मदद करते हैं, ताकि हर बेटी गरिमा के साथ अपने घर से विदा हो सके।

आजीविका एवं कौशल विकास अभियान

हर योग्य सनातनी युवक-युवती को ट्रेनिंग, रोजगार या स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य है। इस योजना में हम उनकी शिक्षा और क्षमता के अनुसार अवसर प्रदान करते हैं।
Scroll to Top